Mo Farah failed to qualify for the Tokyo Olympics and will not defend his 10,000-meter title.The four-time Olympic champion missed the qualifying time in an invitational 10,000 at the British athletics championships in Manchester. Farah needed to go under 27 minutes, 28 seconds to earn his place on the plane to Tokyo ahead of Sunday’s deadline but he clocked 27 minutes, 47.04 seconds, and will not defend the 10,000 title he won in 2012 and 2016.
Mo Farah को बड़ा झटका लगा है. Mo Farah आगामी टोक्यो ओलंपिक में क्वालीफाई करने में नाकाम रहे. इस बार Tokyo Olympic में Mo Farah दौड़ते हुए नहीं दिखेंगे. Mo Farah का सपना टूट गया है. मोहम्मद फाराह टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेकर सन्यास लेना चाहते थे. लेकिन क्वालीफाईंग राउंड का मार्क हासिल करने में नाकाम रहे. Mo Farah के ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई करने के लिए ही British Championship में एक खास रेस आयोजित की गई थी फराह ने रेस तो जीत ली लेकिन उनका समय क्वालिफाइंग मार्क से 20 सेकंड कम रहा. इसी कारण अब Tokyo Olympic का टिकट Mo Farah को नहीं मिल पाएगा.
#TokyoOlympic #MoFarah #Britain